CG Election : रविशंकर प्रसाद बोले- छत्तीसगढ़ में जोगी काल जैसा आतंक का माहौल, सरकार का अंत भी वेसा ही होगा

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दो दिनों के छत्तीसगढ़ पर दौरे पर हैं। आज यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ से भाजपा को और पर्सनली मुझे भी भावनात्मक लगाव है। मैं यहां का प्रभारी भी रहा हूं। इस नाते मैं छत्तीसगढ़ से बहुत स्नेह करता हूं।
श्री प्रसाद ने कहा कि, सीएम भूपेश जी को देखकर अजीत जोगी की याद आती है। उन्होंने कहा कि, जोगी कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में जैसा आतंक का माहौल था आज भी बिलकुल उसी तरह को माहौल है। फिटिंग, सेटिंग, कटिंग के ढर्रे पर कांग्रेस की सरकार चल रही है। अजीत जोगी भी दिल्ली में सभी को खुश रखते थे, ठीक उसी तरह आज भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया है। भूपेश सरकार गोबर पर भी तस्करी कर रही है। श्री प्रसाद ने कहा कि, महादेव एप की परतें खुलने लगी हैं, ये परतें बहुत आगे तक जाएंगी।
धान में 2,184 रुपए भारत सरकार दे रही है
श्री प्रसाद ने कहा कि, केंद्र में UPA सरकार के दौरान पांचों तत्वों में घोटाला हुआ था। कोल घोटाले में मनमोहन सिंह ने अपने बचाव के लिए पिटिशन दायर किया है। भूपेश जी को उनसे कुछ सीखना चाहिए। भाजपा कोई घोटाला नहीं छोड़ने वाली है, छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह अजीत जोगी हारे, वैसी ही हार होने वाली है। इसके बाद श्री प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के सबसे भावनात्मक मसले धान खरीदी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, धान खरीदी में 2,184 रुपए भारत सरकार दे रही है। जिसे यहां की सरकार नकारती है। पीएम आवास से भूपेश जी को क्या तकलीफ है, गरीबों को क्यों आवास नहीं दिया गया।
नीतीश ने राहुल को पकड़ा दी जाति जनगणना की पुड़िया
श्री प्रसाद ने कांग्रेय के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि, राहुल गांधी को बोलना नहीं आता, जो पुड़िया पकड़ा दी जाती है, उसे ही देखकर बोलते हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को जाति जनगणना की पुड़िया पकड़ा दी है। इसलिए अब राहुल गांधी जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि, कांग्रेस के लोग सनातन धर्म का अपमान करते हैं तब आप क्यों चुप हैं। बीजेपी ने पिछड़ों दलितों हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS