वाकई में छत्तीसगढ़िया है सबले बढ़िया : देखिए... एक छत्तीसगढ़िया ने ट्विटर के नए मालिक को कैसे अपना रिश्तेदार बताकर दी बधाई...

रायपुर। छत्तीसगढ़ियों की बोली-भाषा का अपना एक अलग ही अंदाज होता है। यहां किसी को बधाई देने का या किसी चीज की खुशी मानाने का भी गजब अंदाज होता है। सोशल मीडिया ट्रेंड होने वाले छत्तीसगढ़िया मीम्स की भी क्या ही बात करें, ये लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाए हुए हैं, ये मीम्स लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। इन्हीं ट्रेंड होने वाले मीम्स के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कका के नाम से जाने जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा नमूना इन दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को देख कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस तस्वीर में रोचक अंदाज से एलेन मास्क को ट्विटर खरीदने की बधाई दी गई है।
दरअसल इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ का पेज नामक एक ट्विटर यूजर ने 'भांचा' Elon Musk को Twitter के मालिक बनने पर गाड़ा-गाड़ा बधाई देकर पेश किया है। अब इस यूजर से किस नाते उन्हें भांजा कहा वो तो वे ही जाने। फिलहाल 'छत्तीसगढ़ का पेज' (@Chhattisgarh_36) का बधाई वाली वॉल पेंटिंग की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब चर्चा बटोर रही है।
चर्चा में है एलन मस्क
वहीं, 44 अरब डॉलर में ट्विटर का सौदा करने के बाद से ही एलन मस्क चर्चा में है। ट्विटर खरीदने के साथ ही उन्होंने एक के बाद एक अधिकारियों को फायर कर दिया है। इसमें सीईओ पराग अग्रवाल से लेकर सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा प्रमुख विजया गड्डे शामिल हैं।
'चिरई' पकड़ने की बधाई
टि्वटर के अंदर-बाहर भले ही कुछ भी उठापटक चल रही हो, लेकिन ट्विटर की खरीदी से आदिवासी बहुल छ्त्तीसगढ़ तक में हलचल है। इसका मुजाहिरा 'छत्तीसगढ़ का पेज' (@Chhattisgarh_36) का Elon Musk को चिरई पकड़ने पर गाड़ा-गाड़ा बधाई देती हुई वॉल पेंटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया में चर्चा में बनी हुई है। यह तस्वीर इस बात का जीता-जागता सबूत है कि ट्विटर छत्तीसगढ़ में भी काफी लोकप्रिय है।
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय है ट्विटर
छत्तीसगढ़ में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक, सीएम ऑफिस से लेकर अन्य शासकीय विभाग अपनी गतिविधियों की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। यही नहीं बल्कि यह सोशल मीडिया इतना जीवंत है कि उसमें बाकायदा टीका-टिप्पणी भी होती रहती है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS