दुर्ग-भिलाई में रिकार्ड बारिश : एक दिन में बरस गया 137.4 मिमी पानी, हर तरफ पानी ही पानी

दुर्ग-भिलाई में रिकार्ड बारिश : एक दिन में बरस गया 137.4 मिमी पानी, हर तरफ पानी ही पानी
X
दुर्ग-भिलाई में हुई बारिश से तीन हफ्तों में करीब 454.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश से लगभग 419.1 मिमी से 8 फीसदी अधिक बताई जा रही है। फिलहाल मौसम सक्रिय है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में और बारिश होने कि संभावना नज़र आ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर....

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 24 घंटे के भीतर 137.4 मिमी पानी बरसा है। जिससे दुर्ग जिला जलमग्न हो गया है। इसे एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बारिश बताया जा रहा है। मौसम के बदले रुख की वजह से जिले में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है, कई लोगों की मौतों की भी खबर है।


मिली जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही तेज़ बारिश कि वजह से दुर्ग में कई जगह पानी भरा गया है। दुर्ग-भिलाई में हुई बारिश से तीन हफ्तों में करीब 454.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश से लगभग 419.1 मिमी से 8 फीसदी अधिक बताई जा रही है। फिलहाल मौसम सक्रिय है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में और बारिश होने कि संभावना नज़र आ रही हैं। इधर जेवरा-सिरसा चौकी में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई है। यह मामला ग्राम-डांडेसरा का है।




24 घंटे के भीतर तेज़ बारिश के आसार

मौसम के बारे में जानकारी देते हुए विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि आने वाले 24 घंटे के दौरान ट्विनसिटी और जिले में तेज़ बारिश होने के आसार नज़र आ रहे हैं। इस दौरान आसमान में बादलों का पहरा लगातार बना ही रहेगा और साथ ही गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आया किसान

51 साल के राजेंद्र देशमुख की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम-डांडेसरा का रहने वाला था। राजेंद्र अपने खेत में रोपा लगा रहा था। इसी समय आकाश से बिजली गिरने से खेत में ही वह गिर गया। उसके बाद युवक के ऊपर पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया है।



Tags

Next Story