भारी विरोध पर भर्ती रद्द : NMDC में होने थी L1 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट, अचानक रद्द होने से निराश वापस लौटे अभ्यर्थी

बिप्लव मल्लीक -दंतेवाड़ा / किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय आदिवासी युवाओं ने किरंदुल-बचेली एनएमडीसी L1 की फिजिकल टेस्ट निरस्त करने की मांग की थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बचेली एसडीएम की मध्यस्थता में एनएमडीसी गेस्ट हाउस में संयुक्त पंचायत संघर्ष समिति और एनएमडीसी किरंदुल बचेली के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें समिति के सदस्यों ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने और जांच का खुलासा न कर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। संयुक्त पंचायत मोर्चा के बैनर तले बुधवार को होने वाले एल 1 की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण का विरोध करने की चेतावनी दी। जिसके बाद महासभा द्वारा 28 ,12 ,2022 को भांसी आईटीआई में होने वाली फिजिकल टेस्ट को रुकवा दिया गया और एनएमडीसी द्वारा भांसी आईटीआई के मेन गेट पर फिजिकल टेस्ट स्थगित करने का पंपलेट लगा दिया। जिसके बाद एनएमडीसी फील अटेंडेंस एल 1 की फिजिकल टेस्ट देने आए अभ्यार्थी नाराज होकर वापस लौट गए। समिति के सदस्यों का कहना है कि एनएमडीसी शासन-प्रशासन को स्थानीय आदिवासी बेरोजगारों की परवाह नहीं है रोस्टर का पालन किए बिना मनमाने तरीके से भर्ती की जा रही है जिसका हम विरोध करते हैं।
लोकल युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं कुछ लोग
वहीं कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंचों का कहना है कि जो हुआ गलत हुआ अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट देने से रोकना गलत है ज्यादातर युवा दंतेवाड़ा जिले के ही निवासी हैं, वे सभी लोकल हैं। जितने भी परीक्षार्थी आए हैं कोई बाहर का नहीं है। 2021 से एनएमडीसी L1 के लिए फॉर्म भरे गए थे, लेकिन 2023 तक भी इनकी भर्ती नहीं हो पाई। ऐसे में कई असमाजिक तत्त्व राजनीतिक पैंतरे आजमाकर लोकल युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS