Recruitment in Apex Bank: रिजल्ट में जल्दबाजी और बिना साक्षात्कार के जारी मेरिट लिस्ट, सरकारी भर्ती पर उठ रहे सवाल

Recruitment in Apex Bank: रिजल्ट में जल्दबाजी और बिना साक्षात्कार के जारी मेरिट लिस्ट, सरकारी भर्ती पर उठ रहे सवाल
X
व्यापमं ने 15 अक्टूटबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन 9 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके बाद व्यापमं ने 15 अक्टूकबर को प्रस्ता वित लिखित परीक्षा को स्थरगित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही सरकारी भर्ती की दो एजंसियों छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) (CGPSC) और छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) (VYAPAM)पर फिर एक बार सवाल उठ रहे हैं। जहां एक तरफ सीजी पीएससी की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है वहीं व्यापम परीक्षा की टाइमिंग, रिजल्ट की हड़बड़ी और बिना साक्षात्कार के भर्ती को लेकर फिर एक बार मामला गरमाया है।

यह भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) (Apex bank) और प्रदेश की 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की भर्ती से जुड़ हुआ है। कनिष्ठ प्रबंधक (कन्सट्रक्शन/ मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (आई.टी./ प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) के पद शामिल हैं।

चुनाव के चलते स्थगित हुई परीक्षा

इन पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं (vyapam) ने 6 सितंबर को सूचना जारी की। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर तय की गई। व्यापमं ने 15 अक्टू बर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन 9 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव (assembly election) का कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके बाद व्यापमं ने 15 अक्टूबबर को प्रस्ताावित लिखित परीक्षा को स्थबगित कर दिया। फिर 29 अक्टू्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

जल्दबाजी में घोषित हुआ रिजल्ट

व्याबपमं के अफसरों ने बताया कि, चुनाव कार्यक्रम जारी होने के कारण 15 अक्टूबर की स्थगित परीक्षा को आयोग से अनुमति लेकर 29 अक्टू बर को आयोजित की गई। व्यापमं (vyapam) ने लिखित परीक्षा के एक महीने बाद 6 नवंबर को मॉडल आंसर जारी कर दिया। इस बीच 7 नवंबर को राज्य में पहले चरण का मतदान था। फिर एक महीने से भी कम समय में 4 दिसंबर को चुनाव मतगणना के एक दिन बाद (3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई थी) रिजल्ट जारी किया गया।

जवाब देने से बच रहे अफसर

व्यापमं की परीक्षा में 26 हजार से ज्या3दा अभ्य र्थी शामिल हुए थे। व्यापमं की तरफ से जारी रिजल्टं में कुल 26457 अभ्यर्थियों के नंबर हैं। इसी रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया। इस मामले में व्यापमं के अफसरों से बात करने की कोशिश की गई पर हर कोई जवाब देने से बचता रहा।

Tags

Next Story