घूस के पैसों से रंगे हाथ : बिल पास कराने के लिए ठेकेदार से मांगे पैसे, पीएचई के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को एसीबी ने पकड़ा

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में निर्माण कार्य का बिल पास कराने के बदले ठेकेदार से रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों को एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई कर तीनों को अरेस्ट किया है।
दरअसल प्रार्थी ठेकेदार ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रुपए का निर्माण कार्य करवाया था। निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए विभाग के ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्य ने 24,00,000 रुपए की मांग की थी। बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7,20,000 रुपए की मांग की जा रही थी। ठेकेदार और आरोपी के मध्य किश्त के रूप में 1,30,000 रुपए देने की सहमति बनी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी जगदलपुर की टीम ने शुक्रवार को एसडीओ आरबी चौरसिया के कोण्डागांव स्थित सरकारी निवास में छापा मारकर घूस लेते तीनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS