लाल आतंक : कांकेर में नक्सली मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली

लाल आतंक : कांकेर में नक्सली मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली
X
घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला, दोनों ओर से हुई जमकर गोलाबारी। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। मरकाचुआ जंगलों की पहाड़ी में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर निकली टीम पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। दोनों ओर से जमकर गोलाबारी हुई फ़िलहाल किसी भी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है।

यह घटना बड़गांव थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार को नक्सलियों ने बीएसएफ जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 167वीं बटालियन के जवान बड़गांव थाना क्षेत्र के मरकाचुआ के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुए थे। इसी बीच नक्सलियों ने बीएसएफ की टुकड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। बीएसफ जवानों की जवाबी फायरिंग और मोर्टार दागने के बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए।

कंपनी कमांडर अरविंद सिंह यादव की रिपोर्ट पर बड़गांव थाना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story