गरीबों के राशन में कटौती : राशन विक्रेता संघ ने कलेक्टर, एसडीएम और जिला खाद्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, समस्या का समाधान नहीं होने पर दुकान बंद रखने की चेतावनी

देवराज दीपक/बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित बरमकेला विकासखंड के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन विक्रेताओं की ओर से हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं करने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेट होते देख अब गरीब जनताओं की सब्र का बांध टूटते नजर आ रहा है। राशन मिलने में लेट होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
उचित मात्रा में राशन वितरण करने में हो रही कठिनाई
उल्लेखनीय है कि बरमकेला के राशन विक्रेता संघ ने कलेक्टर, एसडीएम और जिला खाद्य अधिकारी को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा है। बरमकेला ब्लॉक के राशन विक्रेताओं ने बताया कि जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान में विगत 6 वर्षों के ऑनलाइन स्टॉक का हवाला देकर बगैर पूर्व सूचना के नवंबर माह में खाद्यान्न की एकमुश्त कटौती कर भण्डारण किया गया है। पूर्ण रूप से भंडारण नहीं होने के कारण हितग्राहियों को उचित मात्रा में राशन वितरण करने में कठिनाई हो रही है। समय-समय पर तकनीकी खराबी के कारण हितग्राहियों को मैनुअल वितरण किया गया है, जिसकी एंट्री त्रुटिपूर्ण है। अब इसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। देखिए वीडियो-
सर्वर की भी समस्या
राशन विक्रेताओं ने कहा कि, सर्वर समस्या के कारण खाद्यान्न वितरण करने में कठिनाई हो रही है। इसका स्थाई सुधार करने की बात कही है। साथ ही ये भी कहा कि इस मामले की भौतिक सत्यापन कर निराकरण नहीं किया जाएगा तब तक शासकीय उचित मूल्य दुकान अस्थाई रूप से बंद रखने की चेतावनी दी है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS