राज्य के अनियमित कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण

राज्य के अनियमित कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण
X
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन के बाद प्रदेश में एक बार फिर से नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर मंत्रालय, सचिवालय, विभागाध्यक्ष भवन, निगम, मंडल, आयोग, संस्थाओं सहित अन्य कार्यालयों में काम कर रहे अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन के बाद प्रदेश में एक बार फिर से नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर मंत्रालय, सचिवालय, विभागाध्यक्ष भवन, निगम, मंडल, आयोग, संस्थाओं सहित अन्य कार्यालयों में काम कर रहे अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। सामान्य प्रशासन विभाग के इस पत्र से अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में नई आस जगी है।

पहले भी हो चुके प्रयास

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विजय झा का कहना है कि शासन की तरफ से एक बार और ऐसी प्रक्रिया की गई थी लेकिन अभी तक संबंधित विभागों ने काम कर रहे अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का डाटा ही नहीं भेजा।

Tags

Next Story