शहर में स्ट्रीट डॉग के लिए बनेगा पुनर्वास केंद्र, 1000 कुत्तों की देखरेख, उपचार की रहेगी व्यवस्था

शहर में स्ट्रीट डॉग के लिए बनेगा पुनर्वास केंद्र, 1000 कुत्तों की देखरेख, उपचार की रहेगी व्यवस्था
X
रायपुर: महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक गांधी सदन में एमआईसी कक्ष में आयोजित हुई। इसमें छोटे-बड़े मिलाकर 22 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए।

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक गांधी सदन में एमआईसी कक्ष में आयोजित हुई। इसमें छोटे-बड़े मिलाकर 22 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए। सदस्यों ने आपसी चर्चा कर इन प्रस्तावों पर मुहर लगाई। बैठक में सबसे अहम मुद्दा स्ट्रीट डाग को लेकर रहा। राजधानी में खतरनाक कुत्तों की बढ़ती संख्या से परेशान लोगों को राहत दिलाने एमआईसी में यह तय हुआ कि राजधानी में मेट्रो सिटी के अनुरूप डाग पुनर्वास केंद्र बनाया जाए, जहां शहर के अंदर घूमने वाले बीमार व खतरनाक कुत्तों को एक जगह रखा जाए। वहां उनके इलाज व देखरेख की समुचित व्यवस्था हो। चर्चा के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसके लिए जमीन देखने का सुझाव सामने आया। इसमें हीरापुर, सोनडोंगरी, सरोना, बोरियाखुर्द का नाम सुझाया गया।

1 हजार कुत्तों के रहने के लिए बनेगा सेंटर, डॉक्टर की रहेगी व्यवस्था

महापौर एजाज ढेबर ने बताया, डाग सेंटर के लिए जगह तय की जाएगी। 15 से 20 संस्थाओं ने डाग सेंटर के लिए जमीन मांगी है, ताकि शहर के अंदर घूमने वाले आवारा कुत्तों को एक जगह रखा जा सके। वहां उनके इलाज की व्यवस्था रहेगी। डाग सेंटर में 2 डॉक्टर मौजूद रहेंगे। फिलहाल डाग सेंटर किस जगह पर बनेगा, यह तय नहीं हुआ है। 1000 कुत्तों के पुनर्वास के लिए सेंटर खोलने संबंधी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को एमआईसी ने पारित किया।

Tags

Next Story