रिश्ते हुए शर्मशार: जमीन और जायदाद के लालच के आगे ममता ने भी खाई मात, बड़ी माँ ने उतारा भतीजे को मौत के घाट

रिश्ते हुए शर्मशार: जमीन और जायदाद के लालच के आगे ममता ने भी खाई मात, बड़ी माँ ने उतारा भतीजे को मौत के घाट
X
एक परिवार में बड़ी माँ और बेटे के बीच विवाद हो गया। जमीन और जायदाद को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि माँ ने अपने सगे बेटे के साथ मिलकर भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए पूरी खबर....

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। लोग कहते हैं पैसा और जमीन रिश्तों में कोई अहमियत नहीं रखते लेकिन इस बात को झूठा साबित करने वाला मामला सामने आया है। जहां परिवार के लोगों ने ही जमीन-जायदाद के चक्कर में अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ के ग्राम कोलेन्द्रा के डारागांव के खार में पिछले दिनों 28 वर्षीय छबिलाल वर्मा की लाश संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने जांच शुरू कर दी। 3 दिनों की तहकीकात के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली।

जमीन-जायदाद के लिए कर दी भतीजे की हत्या

डोंगरगढ़ के थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक छबिलाल वर्मा की बड़ी माँ और उसके बेटे ने मिलकर भतीजे की हत्या कर दी। उन्होंने आगे कहा कि मृतक का अपनी बड़ी माँ से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद था। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ी माँ और भाई ने युवक की हत्या कर दी।

पुलिस ने कातिलों को हिरासत में ले लिया

फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story