आंगनवाड़ी कार्यकताओं को राहत, मंत्री बोलीं- मोबाइल नहीं, इसलिए पोषण ट्रैकर पर कड़ाई नहीं

आंगनवाड़ी कार्यकताओं को राहत, मंत्री बोलीं- मोबाइल नहीं, इसलिए पोषण ट्रैकर पर कड़ाई नहीं
X
महिला एवं बाल विकास विभाग के DPO, CDPO और सुपरवाइजर वगैरह अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर पोषण ट्रैकर ऐप्प को लेकर दबाव नही बना सकेंगे। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया ने 'हरिभूमि डॉट कॉम' में खबर छपने के बाद साफ कह दिया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर ऐसा दबाव बनाना उचित नही, क्योंकि बहुत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल ही नही है, तो ऐप्प आखिर किसमें डाउनलोड और इंस्टाल करेंगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। इन दिनों कई तरह की समस्याओं और मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बना रही छत्तीसगढ़ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर है, कि उनके विभाग के अफसर अब उन्हें पोषण ऐप्प मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल करने के लिए दबाव नही बना सकेंगे। क्योंकि विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा दबाव बनाना उचित नही है, क्योंकि बहुत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण ही नही किया जा सका है।

गौरतलब है कि गत 18 अगस्त को 'हरिभूमि डॉट कॉम' ने 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के निजी मोबाइल नंबर सार्वजनिक हुए, नतीजा- कहीं ऑनलाइन ठगी, तो कहीं कॉल पर बदतमीजी' शीर्षक के साथ एक खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर में विस्तार से बताया गया था कि इस प्रकार के दबाव के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किस-किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा है कि दरअसल यह केंद्र की योजना थी, लेकिन योजना के मुताबिक पर्याप्त फंड नही मिला, इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण नही किया जा सका। ऐसे में दबाव बनाना उचित नही है। उन्होंने साफ कहा है कि मोबाइल में ऐप्प डाउनलोड करने संबंधी आदेश को शिथिल कर दिया गया है, क्योंकि इस पर न्यायालय का भी निर्देश आ चुका है। एक सवाल के जवाब में श्रीमती भेड़िया ने यह भी कहा है कि जिन-जिन परियोजना अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, उनके खिलाफ जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। जिन शिकायतों की जांच हो चुकी है, उस पर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि गत दिनों राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ परियोजना की CDPO नीरू सिंह को लेकर कार्यकर्ताओं के लामबंद होने की खबर चर्चा में थी। खैरागढ़ CDPO नीरू सिंह का यहां जिक्र इसलिए जरूरी है क्योंकि मंत्री भेड़िया से उन्हीं नीरू सिंह संदर्भ में सवाल किया गया था। जानकारी मिली है कि नीरू सिंह पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने भी शासन को अनुशंसा भेज दी है। लेकिन कार्रवाई लंबित है। मंत्री श्रीमती भेड़िया के बयान के बाद यह भी साफ हो गया है कि ऐसे शिकायत वाले अफसरों पर अब बारी-बारी से गाज गिरना भी तय है।▪️विनोद डोंगरे.

Tags

Next Story