एनएमडीसी को मिली राहत : जनसुनवाई के विरोध में 3 दिन से जारी ग्रामीणों का धरना खत्म, विस्तार की अनुमति का लिखित निरस्तीकरण जारी

विप्लव मल्लिक-दंतेवाड़ा /किरंदुल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में NMDC के विसतार को लेकर उपजा असंतोष फिलहाल लिखित आश्वासन के बाद थम गया है। बैलाडीला के डिपाजिट 14 के क्षमता विस्तारीकरण को लेकर रविवार को जनसुनवाई से उत्पन्न हुए विवाद के बाद एनएमडीसी के पोस्ट में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। प्रशासन की पहल पर आज तीसरे दिन धरना खत्म हो गया। आस पास के गांव में विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाकर एनएमडीसी पर ग्रामीणों का आक्रोश था। एनएमडीसी के साथ शासन के राजस्व को 120 करोड़ और रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान का अनुमान है। बैलाडीला के डिपाजिट 14 के क्षमता विस्तारीकरण की जनसुनवाई निरस्त करने की मांग को लेकर रविवार शाम से धरने पर बैठे ग्रामीणों की सोमवार देर रात तक जिला प्रशासन से वार्ता विफल रही थी। ग्रामीण पर्यावरण अधिकारी के लिखित निरस्तीकरण आदेश कापी की मांग पर डटे थे।
लिखित निरस्तीकरण आदेश लेकर ही माने ग्रामीण
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर के लिखित निरस्तीकरण को मानने से इनकार कर दियाथा। ग्रामीणों के इस आंदोलन के चलते एनएमडीसी में काम के 6 पाली प्रभावित हुए। धरना स्थल पर ग्रामीण तीन दिन से डटे हुए थे। मंगलवार सुबह प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आंदोलनकारी ग्रामीणों से बात कर पर्यावरण अधिकारी को लिखित में डिपॉजिट 14 के क्षमता विस्तार और जनसुनवाई को निरस्त करने की पत्र दिलवाकर धरना को खत्म कराया। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS