रेल यात्रियों को राहत : जल्द पटरी पर दौड़ सकती हैं 60 लोकल ट्रेनें...

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बंद पड़ी ट्रेनों के फिर से पटरी पर आने की उम्मीद जगी है। रेलवे बोर्ड ने लोकल ट्रेनों को शुरू करने का अधिकार अब संबंधित जोन को दे दिया है। इस आदेश के बाद अब SECR की पिछले दो वर्षों से बंद करीब 60 लोकल ट्रेनों के जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। ऑपरेटिंग और कमर्शियल की स्वीकृति के बाद ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाया जाएगा।
दरअसल, कोरोना महामारी के बाद रेलवे बोर्ड ने देश के सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया था। बाद में कोरोना के कम होते प्रभाव के साथ स्थिति सामान्य होने पर रेलवे बोर्ड ने एक-एक कर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया। लेकिन इसके बाद भी कोरोना के नाम पर पिछले दो साल से बंद पड़ी सैकड़ों ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया गया है।
SECR से 343 ट्रेनों का होता है परिचालन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुल 343 ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें करीब 280 ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। SECR की करीब 62 ट्रेनें अभी भी रद्द हैं। जिसमें से अधिकांश मेमू, लोकल पैसेंजर ट्रेनें हैं। यात्रियों ने लगातार इन ट्रेनों को चलाने की मांग की गई। लेकिन रेलवे बोर्ड के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए स्थानीय स्तर पर रेल अधिकारी इससे अपने को अलग करते रहे।
संबंधित जोन को मिला ट्रेनों को चलाने का अधिकार
रेलवे बोर्ड ने बंद की गई मेमू लोकल ट्रेनों को चलाने का अधिकार संबंधित जोन को दे दिया है। यानी जोन तय करेंगे कि किस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए। इस आदेश के बाद SECR की बंद 62 ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। ऑपरेटिंग और कमर्शियल विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद इन ट्रेनों को फिर से पटरी पर दौड़ाया जा सकेगा।
मेमू लोकल ट्रेनों में सफर करने वालों को राहत
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से SECR की बंद पड़ी इन ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों रेलयात्री पिछले दो साल से परेशान है। खासकर छोटे स्टेशनों से मेमू लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें इससे सबसे ज्यादा बढ़ी है। बंद ट्रेनों के पुनः परिचालन से रेल यात्रियों को काफी राहत मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS