अनुसूचित क्षेत्र के हजारों वनवासियों को मिली राहत : तीन नगर पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत हुए अलग

अनुसूचित क्षेत्र के हजारों वनवासियों को मिली राहत : तीन नगर पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत हुए अलग
X
राज्यपाल अनुसुइया उइके की पहल से अनुसूचित क्षेत्र के हजारों वनवासियों को राहत मिली है। दरअसल तीन नगर पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायतों को पृथक करने संबंधी अधिसूचना जारी किया गया है। पढ़िए कौन-कौन सा ग्राम पंचायत हुआ अलग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके की पहल से अनुसूचित क्षेत्र के हजारों वनवासियों को राहत मिली है। दरअसल तीन नगर पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायतों को पृथक करने संबंधी अधिसूचना जारी किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार बालोद जिले कि पंचायत डौण्डी की सीमा में सम्मिलित ग्राम उकारी को पृथक किया गया है। इसी प्रकार बालोद जिले की नगर पंचायत चिखलाकसा की सीमा से ग्राम पंचायत कारूटोला, झरनदल्ली से कुंजामटोला को अलग कर दिया गया है। वहीं बस्तर जिले के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की नगर पालिका परिषद बड़े बचेली की सीमा से महात्मा गांधी वार्ड से बड़ेपारा, शहीद वीर नारायण वार्ड से पांडूपारा, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से तामोपारा, सुभाष चंद्र वार्ड से चालकी पारा, मांझीपारा, कोवा पारा, पटेल पारा, पुजारी पारा, महरा पारा, काया पारा और कुम्हार पारा को अलग किया गया है।





Tags

Next Story