भिलाई में हिंदू परिवारों के धर्मांतरण की कोशिश, RSS और विहिप ने करवाई वापसी

भिलाई में हिंदू परिवारों के धर्मांतरण की कोशिश, RSS और विहिप ने करवाई वापसी
X
चार हिन्दू परिवारों को धर्मांतरण करवाने की कोशिश की जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर आरएसएस और विहिप के नेताओं ने परिवारों की सनातन धर्म में वापसी करवाई। पढ़िए पूरी खबर-

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में हिन्दू परिवारों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है। चार हिन्दू परिवारों को धर्मांतरण करवाने की कोशिश की जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर आरएसएस और विहिप के नेताओं ने परिवारों की सनातन धर्म में वापसी करवाई। वहीं चर्च का पादरी पीछे के दरवाजे से फरार हो गया।

मामला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के चरोड़ा के ग्राम देवबलोदा का है, जहां चार हिन्दू परिवार को पैसे का लोभ देकर धर्मांतरण करवाने की कोशिश की गई। जानकारी मिलने पर आरएसएस व विहिप के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और चारों परिवारों की सनातन धर्म मे वापसी करवाई। कार्यकर्ताओं ने गंगाजल पिलाकर वापसी करवाई।

परिस्थिति को हाथ से निकलता देख अस्थाई चर्च से पादरी पीछे के दरवाजे से लापता हो गया। आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रांत सर संघ चालक बिसरा राम यादव ने भी मामले की जानकारी ली है।

Tags

Next Story