सम्मानित किए गए छत्तीसगढ़ के नामचीन संगीतकार, 26 जनवरी को होगा विनर्स का ऐलान

सम्मानित किए गए छत्तीसगढ़ के नामचीन संगीतकार, 26 जनवरी को होगा विनर्स का ऐलान
X
इमरान्स सुपर मेलॉडियस वॉइस 28 जनवरी से सीजन 8 शुरू कर रहा है। यह सीजन किशोर कुमार और लता मंगेशकर और आशा भोसले के गीतों पर आधारित प्रतियोगिता होगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। इमरान्स सुपर मेलॉडियस वॉइस लगातार फ्री ऑनलाइन गायन की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता जा रहा है और सफलतापूर्वक अब तक 6 सीजन पूरा हो चुका है। सीजन-7 का परिणामों की घोषणा 26 जनवरी को की जाएगी। यह सातवां सीजन देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रतियोगिता है।

इमरान्स सुपर मेलॉडियस वॉइस की तरफ से जानकारी दी गई है कि 28 जनवरी से सीजन 8 शुरू हो रहा है। यह सीजन किशोर कुमार और लता मंगेशकर और आशा भोसले के गीतों पर आधारित प्रतियोगिता होगी। इस बार इमरान्स सुपर मेलॉडियस वॉइस ने छत्तीसगढ़ संगीत जगत के प्रसिद्ध और कुछ वरिष्ठ प्रतिभाशाली कलाकार (संगीतकार) का सम्मान भी किया। 21 जनवरी को फेसबुक पर लाइव, कलाकारों में मोहम्मद सिराज (प्रसिद्ध संगीत निर्देशक), राजेश नायक (प्रसिद्ध ड्रमर और पैड प्लेयर) मिस्टर रशीद खान (फेमस ड्रमर और पैड प्लेयर), मिस्टर यदुनंदन (फेमस कीबोर्ड प्लेयर) का सम्मान किया गया। सुपर एंकर और सिंगर मोहसिना खान ने इस प्रोग्राम को होस्ट किया।

Tags

Next Story