केशकाल घाटी में मरम्मत का काम शुरू : मालवाहक वाहनों के लिए किया गया रूट डायवर्ट, यात्री गाड़ियों की आवाजाही जारी

केशकाल घाटी में मरम्मत का काम शुरू : मालवाहक वाहनों के लिए किया गया रूट डायवर्ट, यात्री गाड़ियों की आवाजाही जारी
X
नेशनल हाइवे 30 की मरम्मत का कार्य आज से प्रारंभ किया गया है। वहीं, बडी मालवाहक वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए केशकाल से विश्रामपुरी, बोरई, सिहावा, नगरी, धमतरी मार्ग से रायपुर है। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-केशकाल। छत्तीसगढ़ में बस्तर की लाइफ लाइन कही जाने वाली केशकाल घाटी में मरम्मत का काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे 30 की मरम्मत का कार्य आज से प्रारंभ किया गया है। वहीं, बडी मालवाहक वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

इसमें जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए केशकाल से विश्रामपुरी, बोरई, सिहावा, नगरी, धमतरी मार्ग से रायपुर है। साथ ही रायपुर से जगदलपुर की ओर आने वाले वाहन कांकेर-माकड़ी ढाबा के पास से भानुप्रतापपुर,अंतागढ़, नारायणपुर होकर कोंडागांव पहुंच रहे हैं।

यात्री बस और छोटे वाहनों की आवाजाही जारी

वहीं, यात्री बस और छोटे वाहनो की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। केशकाल घाटी में मरम्मत कार्य राष्ट्रीय राज्य मार्ग विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय विभाग के सब इंजीनियर की उपस्तिथि में किया जा रहा है। वहीं, केशकाल एसडीएम के ने निर्माण कार्य पर निगरानी, एसडीओपी पुलिस और केशकाल थाना प्रभारी के ने केशकाल घाट और डायवर्ट रुट पर यातायात व्यवस्था की कमान संभाली है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story