चैंबर भवन में जुटे व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रोजेक्टर पर टिकी रही निगाहें

चैंबर भवन में जुटे व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रोजेक्टर पर टिकी रही निगाहें
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को देश का 75वां बजट पेश किया। बजट को लेकर देश-दुनिया के साथ छत्तीसगढ़ के प्रबुद्धजन, राजनीतिक दल और छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, कैट के पदाधिकारियों की नजर रही।

रायपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को देश का 75वां बजट पेश किया। बजट को लेकर देश-दुनिया के साथ छत्तीसगढ़ के प्रबुद्धजन, राजनीतिक दल और छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, कैट के पदाधिकारियों की नजर रही। चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने केंद्रीय बजट को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को चैंबर भवन में आमंत्रित किया। वहां एक साथ अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों ने सभागार में लगाए गए बड़े प्रोजेक्टर के माध्यम से बजट प्रस्तुतिकरण पर नजर रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के इस बजट को लेकर उत्सुकता बनी रही। पदाधिकारियों ने बजट पेश करने के बाद खुलकर अपने विचार साझा किए।

संतुलित बजट , सभी वर्ग का रखा ध्यान : अमर पारवानी

चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट में व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ किसान, युवा, नौकरीपेशा, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखा गया है। यह सभी वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया संतुलित बजट है। आयकर के लिए अब 7 लाख तक सरकार द्वारा व्यापारियों व नागरिकों को छूट प्रदान की गई है। इसका चैंबर स्वागत करता है। पर जीएसटी कर ढांचे के सरलीकरण, और युक्तिकरण के संबंध में कुछ भी ठोस घोषणा नहीं की गई।

श्री पारवानी ने बजट पर प्रतिक्रिया में कहा, बजट में घोषित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बाजार में पैसा आएगा, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना में 79 हजार करोड़, रेलवे में 2.4 करोड़, शहरी अधोसंरचना पर 10 हजार करोड़, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन 19,700 करोड़, ट्रांसपोर्ट अधोसंरचना पर 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। जो व्यापार एवं उद्योग क्षेत्र के विकास के लिए एक आधार स्तंभ का कार्य करेगा। केंद्र सरकार ने एमएसएमई पर 1 फीसदी से कम ब्याज दर किया, जिसका चैंबर स्वागत करता है। बजट में एक अहम योजना 1 जिला 1 प्रोडक्ट से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

मिलेट्स पर जोर एक अच्छी पहल: विक्रम सिंहदेव

चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने केंद्रीय बजट में मिलेटस को बढ़ावा दिए जाने को एक अच्छी पहल बताया है। केवीसी के सरलीकरण और ई व्हीकल को सस्ते करने की घोषणा का स्वागत किया। बजट में अन्न योजना के नाम से ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क योजना को सराहनीय बताया। कृषि आधारित स्टार्ट अप के नाम से गोधन न्याय योजना को गोधन आधारित बायोगैस प्लांट के रूप में केंद्रीय योजनाओं में शामिल करने पर उन्होंने कहा, यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

मुफ्त अनाज योजना 1 साल तक बढ़ाना सराहनीय : परमानंद जैन, प्रभारी अध्यक्ष, कैट

कैट के प्रभारी अध्यक्ष परमानंद जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया में कहा, गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को एक साल तक बढ़ाया गया है, इससे गरीबों को फायदा मिलेगा। पेन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्य करने का निर्णय अच्छी पहल है। इंफ्रास्ट्रकचर हर क्षेत्र में फोकस किया गया है। इससे विभिन्न तबके के लोगों को राेजगार मिलेगा। सीमेंट प्लांट, लोहा उद्योग सहित अन्य सेक्टर में रोजगार के विकल्प खुलेंगे। आयकर में छूट बढ़ाया गया है, इससे व्यापारी वर्ग को 15 से 20 हजार तक फायदा मिलेगा।

डूमतराई थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम मंधान ने आम जनता के लिए बजट में आयकर की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख तक की छूट दिए जाने का स्वागत किया है। केवीसी के सरलीकरण , मिलेटस उत्पादकों , निर्यातकों के लिए बजट में प्रावधान को सकारात्मक पहल बताया है। बजट पर उद्याेग चैंबर अध्यक्ष अश्विनी गर्ग, चैंबर के महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, युवा चैंबर प्रभारी जय नानवानी, महिला चैंबर अध्यक्ष मधु अरोरा, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, उपाध्यक्ष स्वाति सोनी बजट को संतुलित बताते हुए महिलाओं के लिए प्रस्तावित योजना की सराहना की।

नया भारत गढ़ने वाला बजट

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा, प्रयोगशाला निर्मित हीरे के सीड्स और मशीनों के स्वदेशी उत्पादन होने से भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत की ओर एक कदम और आगे बढ़ेगा। यह पूरा बजट नया भारत को गढ़ने वाला है। आयकर की छूट सीमा बढ़ाने के निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, इससे आयकर दाताओं की संख्या बढ़ेगी, साथ ही केंद्र सरकार के आय में भी बढ़ोतरी होगी, आयकर छूट की सीमा बढ़ने से आम व्यापारी को लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story