रेस्क्यू मिशन सफलता के करीब : बस कुछ ही पलों का इंतजार, राहुल के माता-पिता टनल के पास बुलाए गए

जांजगीर। लगभग 100 घंटों तक का अथक प्रयास रंग लाने वाला है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को निकालने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। राहुल के माता-पिता को टनल के पास बुलाया गया है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राहुल को बाहर निकालने लगभग मिशन सक्सेसफुल होने ही वाला है। मौके पर इंडियन आर्मी और रेस्क्यू की टीम ने किया अलर्ट की घोषण कर दी है। बस अब किसी भी क्षण राहुल को बाहर निकाला जाने वाला है।
इससे कुछ समय पहले ही हरिभमि डाट काम ने खबर दी थी कि, अब आर्मी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। आर्मी के जवानों की टीम टनल के पास पहुंच गई है। कुछ आर्मी के अधिकारी टनल के अंदर गए हैं। टनल के अंदर की स्थिति की वे जानकारी ले रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब बस कुछ ही मिनटों में वो पल आने वाला है जिसका कि पूरे छमत्तीसगढ़ समेत देशवासियों को इंतजार है।
चट्टानों का मुकाबला फौलादी इरादों से:
सीएम बघेल इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मामला संवेदनशील है, इसलिए रेस्क्यू टीम सावधानी से आगे बढ़ रही है। चट्टानों का मुकाबला हम अपने फौलादी इरादों से कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रशासन ने आसपास के 200 मीटर एरिया को खाली कराकर बैरिकेडिंग कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS