जशपुर : JEE और NEET के परीक्षार्थियों की मदद के लिए दो अफसर मुस्तैद, व्हाट्सएप्प नम्बर जारी

जशपुर। जेईई और नीट की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों तक राज्य सरकार पहुंचाएगी। इसे लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को बस, मिनी बस, जीप जैसे वाहनों का बंदोबस्त करने को कहा है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा जैसे, आईआईटी, जेईई तथ नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए बस जिला प्रशासन के द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आधार पर बस मिनी बस और जीब की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी और प्राचार्य विनोद गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। के एस मंडावी का 9425251900, प्राचार्य विनोद गुप्ता का मोबाइल नंबर 9406059900 है।
उन्होंने समस्त प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि जशपुर जिले के परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क बस सुविधा के बारे में सूचित करें। 1 सितम्बर 2020 से 6 सितम्बर 2020 को परीक्षा आयोजित होने वाली। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि 9406059900 में दिए गए वाट्सअप नंबर पर विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड एवं पूर्ण जानकारी वाट्सअप पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आई.आई.टी, जेईई परीक्षा एक सितम्बर को आयोजित की जा रही है इसके लिए परीक्षार्थियों के लिए बसे 31 अगस्त से विद्यार्थियों के लिए बसें रवाना होगी। प्रदेश में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बसों में सोशल डिस्टेश का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है परीक्षार्थी अपने परीक्षा में प्रवेश पत्र दिखाना जरूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS