Result : 10वीं-12वीं के नतीजे आज, एक क्लिक में यहां देखें परिणाम

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं के साथ ही 10वीं के परीक्षा परिणाम आज सुबह 11 बजे घोषित करेगा। राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब परीक्षा परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम के जरिए की जाएगी। सिविल लाइंस स्थित स्टेट डाटा सेंटर चिप्स से स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम परिणाम जारी करेंगे। रिजल्ट देखने के लिए www.haribhoomi.com पर Log-on किया जा सकता है।
प्रतिवर्ष माशिम के भवन में आयोजित समारोह में परिणामों की विधिवत रूप से घोषणा की जाती रही है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार ऑनलाइन माध्यम से नतीजे जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल 12वीं कक्षा में 78.43 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.2 था।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 87 हजार 542 छात्र शामिल हुए थे। 2 लाख 72 हजार 809 छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दिलाई है। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से तथा बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ हुई थीं।
काेरोना संक्रमण के कारण 21 मार्च से सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। रद्द की गई परीक्षाओं में छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक प्रदान किए गए हैं। माशिम द्वारा मूल्यांकन कार्य मई अंत तक कर लिया गया था। स्कूलों द्वारा आंतरिक अंक भेजने में हुई देर के कारण परिणाम में विलंब हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माशिम पहले केवल 23 जून को केवल 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने वाला था, लेकिन अब दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित करने का फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2020 के लिए यहां क्लिक करें :- HARIBHOOMI.COM
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS