रिटायर्ड डीजीपी को मिला बड़ा पद : सरकार ने संविदा पर पीएचक्यू में बनाया ओएसडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सेवानिवृत्त आईपीएस डीएम अवस्थी को संविदा नियुक्ति प्रदान करते हुए पुलिस मुख्यालय, रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थापना प्रदान की गई है। इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवस्थी के रिटायरमेंट की शाम 31 मार्च को ही उनकी संविदा नियुक्ति पर मुहर लगा दी थी।
तीन साल डीजीपी रहे अवस्थी
डीएम अवस्थी की अभी सिर्फ संविदा नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है। उन्हें ओएसडी बनाया गया है। उन्हें ओएसडी के रूप में दायित्व क्या मिलेगा, इसका आदेश अलग से निकलेगा। 86 बैच के आईपीएस अवस्थी तीन साल डीजीपी रहे।
राज्य शासन द्वारा श्री डी. एम. अवस्थी (सेवा निवृत्त आई.पी.एस) को संविदा नियुक्ति प्रदान करते हुए पुलिस मुख्यालय ,रायपुर में विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में पदस्थापना प्रदान की गई है।#Chhattisgarh pic.twitter.com/5OCp0YUMHv
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 2, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS