रिटायर्ड कर्मचारी और पत्नी पर हाथी ने किया हमला, कुत्ते ने बचाई जान

रिटायर्ड कर्मचारी और पत्नी पर हाथी ने किया हमला, कुत्ते ने बचाई जान
X
बलरामपुर के कोरंधा में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है. इसी बीच सोमवार को कृषि विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी और उसकी पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया. हमले में कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया किन्तु कुत्ते ने पत्नी की जान बचाई.

बलरामपुर. जिले के झारखण्ड की सीमा पर कोरंधा क्षेत्र में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है. इसी बीच सोमवार को कृषि विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी और उसकी पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया. हमले से व्यक्ति घायल है लेकिन पत्नी ने पालतू कुत्ते की मदद से अपनी जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक महुआ टोली निवासी 68 वर्षीय रामप्रसाद कुजूर जो कृषि विभाग में कर्मचारी रह चुके हैं, सोमवार की दोपहर अपनी पत्नी तरसीला के साथ बन्स पहाड़ी इलाके में मवेशियों को चराने गए थे. इसी दौरान अचानक उनका सामना एक दंतैल हाथी से हो गया, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक हाथी ने रामप्रसाद को उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया और रामप्रसाद अचेत होकर गिर गया.

उसके बाद हाथी उसकी पत्नी की तरफ हमला करने दौड़ा तभी उनका पालतू कुत्ता हाथी को देखकर भौंकने लगा. इससे हाथी तरसीला की तरफ न जाकर कुत्ते को दौड़ाने लगा. इसी बीच किसी तरह तरसीला ने अपनी जान बचाई. वहीं हाथी के हमले से घायल हुए रामप्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. तरसीला ने बताया कि यदि कुत्ता हाथी को देखकर नहीं भौंका होता तो हाथी उस पर हमला कर देता और इससे उसकी जान भी जा सकती है तो कहीं ना कहीं वफादार पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाई.

Tags

Next Story