खुलासा : मुंबई के बाद रायपुर में ड्रग्स का बड़ा कारोबार, कई सफेदपोश इसके शौकीन

खुलासा : मुंबई के बाद रायपुर में ड्रग्स का बड़ा कारोबार, कई सफेदपोश इसके शौकीन
X
नामों के सामने आने के बाद अब पूरे रायपुर में मचा हड़कंप। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिले कोकिन ड्रग्स मामले में नया खुलासा सामने आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है। पुलिस के खुलासे में कई सफेदपोश सहित कई रसूखदारों के नाम सामने आने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। इन नामों के सामने आने के बाद अब पूरे रायपुर में हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने बुधवार को बैरन बाजार इलाके से दो आरोपियों श्रेयांस और विकास बंछोर को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में कई बड़े लोगों के नाम सामने आये है। पुलिस अब इन ग्राहकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में अब तक के दो दर्जन से ज्यादा नामों का पता चला हैं, जो इन दोनों आरोपियों से कोकिन ड्रग्स लिया करते थे। गिरफ्तार आरोपी श्रेयांस ने पूछताछ में कबूल किया हैं कि वो मुंबई से ड्रग्स को मंगवाता था और राजधानी के कई बड़ी पार्टियों में इसकी सप्लाई करता था। मुंबई से जिन लोगों से आरोपी ने ड्रग्स मंगवाया था, इसका पूरा ब्योरा पुलिस ने तैयार कर लिया है। ड्रग्स माफियों के कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है ताकि उनसे संपर्क किया जा सके। माना जा रहा हैं कि कुछ दिनों में मुंबई से भी कुछ बड़े ड्रग्स माफियों की गिरफ्तारी राजधानी पुलिस कर सकती है।



ड्रग्स सप्लायर विकास बंछोर ने पुलिस को बताया हैं कि वो रायपुर में होने वाली बड़ी पार्टियों में ड्रग्स खपाया करता था। आरोपी इन पार्टियों में ड्रग्स को खपाने के लिये कोरियर और ट्रेनों में पार्सल से ड्रग्स मंगवाया करता था। ड्रग्स सप्लायार विकास रायपुर सहित प्रदेश में होने वाली कई बड़ी युथ पार्टियों को मैनेज करने का काम भी करता था। इन पार्टियों के जरिए वो बड़े घरों के युवक, युवतियों से संपर्क कर उन्हें कोक मुहैया करवाता था।

Tags

Next Story