राजस्व विभाग का कारनामा : खाद्य मंत्री के निजी सचिव और उनके परिवार के नाम शासकीय भूमि का पट्टा जारी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश... मंत्री ने निजी सचिव को हटाया, दिए जांच के आदेश

राजस्व विभाग का कारनामा : खाद्य मंत्री के निजी सचिव और उनके परिवार के नाम शासकीय भूमि का पट्टा जारी, ग्रामीणों में भारी आक्रोश... मंत्री ने निजी सचिव को हटाया, दिए जांच के आदेश
X
ग्राम पंचायत भटको के सैकड़ों ग्रामीण सरपंच की अगुवाई में बतौली थाना पहुंच कर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपे। ग्रामीणों ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक में शासकीय भूमि का पट्टा जारी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राम पंचायत भटको के ग्रामीणों का आरोप है कि तत्कालीन तहसीलदार से लेकर आरआई, पटवारी की मिलीभगत से शासकीय भूमि का बंदरबांट कर पट्टा जारी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत भटको के सैकड़ों ग्रामीण सरपंच की अगुवाई में बतौली थाना पहुंच कर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपे। ग्रामीणों ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

ये है मामला

जब ग्रामीणों को शासकीय भूमि के आबंटन और फर्जी पट्टा के तहत ऋण पुस्तिका का वितरण करने के संबंध में जानकारी मिली और 50 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का पट्टा बनाकर दिया जाने का पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी बतौली राजस्व विभाग से ली गई, तो पता चला कि खसरा नंबर 1290 से लेकर 1600 तक की शासकीय भूमि का पट्टा बना ऋण पुस्तिका वितरण किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि खसरा नंबर 1290 से 1600 तक की शासकीय भूमि को सीमांकन कर फर्जी पट्टा को निरस्त किया जाए।

ग्राम पंचायत भटको के ग्रामीणों का बड़ा आरोप

ग्राम पंचायत भटको के ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बतौली निवास का निजी सचिव भूपेन्द्र यादव के नाम करीब 8 एकड़ भूमि, पंचायत के बागपानी के नाम पर फर्जी पट्टा राजस्व विभाग ने जारी कर दिया, जबकि उनके बड़े भाई हेमंत यादव और उनके पिता रामानंद यादव पिता गीता यादव के नाम भटको में कई एकड़ भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर ऋण पुस्तिका राजस्व विभाग की ओर से वितरण कर दिया गया है। बता दें कि, निजी सचिव भूपेन्द्र यादव उनके पिता रामानंद यादव पेशे से शिक्षक है, जो सवालों के घेरे में है और जांच का विषय बनता है। शासकीय भूमि का पट्टा बनाने की खबर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल भूपेंद्र यादव को निजी सचिव से हटा दिया है।

30 एकड़ भूमि का पट्टा जारी

तत्कालीन तहदिलदार नीतू भगत, आरआई, पटवारी कंचन राम पैंकरा पर सीधा आरोप है कि इनकी ओर से ग्राम भटको की 30 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा भूपेंद्र यादव, हेमंत यादव, रामानंद यादव भटको, सुसील तिग्गा/बाल साय तिग्गा गंगापुर अंबिकापुर, सैलेश कुमार टोप्पो, कुंजन टोप्पो मिशन चौक अंबिकापुर के नाम जारी किया गया है। ठीक उसी प्रकार भूमि 29/2 सेटलमेंट में गोचर मद की है जिसे फर्जी पट्टा सुंदर, सुभग पिता सुखन के नाम से फर्जी पट्टा बनाकर बिक्री बिना गुप्ता पति दयाशंकर गुप्ता ग्राम बतौली के नाम किया गया है। इसका नक्शा 2014 और अब 2023 में पूरी तरह बदलाव कर दिया गया है। इसके नामंतरण पर रोक लगाने आवेदन भी दिया गया है।

मामले की जांच के लिए दिए गए निर्देश : भगत

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बतौली ब्लाक के विभिन्न ग्रामाें में शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर जमीन अफरा-तफरी की शिकायत की गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला प्रशासन को कारवाई के निर्देश दिए गए हैं। देखिए वीडियो-

जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने कहा कि, मामले की शिकायत मिली है, फर्जी पट्टा के सहारे ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया है। इसकी जांच के लिए राजस्व की टीम गठित की गई है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो-

फर्जी पट्टा से धड़ल्ले से धान बिक्री

फर्जी पट्टा के सहारे खड़धोवा धान खरीदी केंद्र में 30 एकड़ के सहारे जमकर धान बेचा गया। इससे शासन को लाखों की चपत लगा दी गई। अधिकारियों को मामले की खबर तक नहीं लगी और आरोपी फर्जी पट्टा धारक जिनकी ओर से मौके का पूरा फायदा उठाया गया है।


Tags

Next Story