Big News : राजनांदगांव के ज्वेलरी के ठिकाने में क्विंटल से ज्यादा सोना-चांदी...तस्करी से जुड़ा कनेक्शन...रेवेन्यू इंटेलिजेंस का रात भर छापा

रायपुर। रायपुर की रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम कल 1 मई को दोपहर 12 बजे के आसपास जसराज शांतिलाल बैद के नंदई स्थित मकान में छापेमार कार्रवाई शुरू की, जो आज देर रात तक चल रही है। रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अफसर 3 इनोवा में सवार होकर मोहनी ज्वेलर्स के मालिक के नंदई स्थित निवास में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान किसी को न भीतर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति है। रेवन्यू इंटलीजेंस की टीम द्वारा लगातार दो दिनों से चल रही कार्रवाई को देखते हुए बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक, रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ रायपुर से उन 4 आरोपियों को भी लाया गया है, जिनसे पूछताछ के आधार पर यह छापमार कार्रवाई की गई है। जांच एजेंसी की तरफ से इस मामले में अभी तक मीडिया को कोई अधिकृत जानकारी नही दी गयी है।
सूत्रों का कहना है कि उक्त ज्वेलरी व्यापारी के पास से लगभग 22 सौ किलो चांदी और 85 किलो सोना होना बताया गया है। इसके साथ ही साथ 30 लाख रूपए नगद भी मिलने की जानकारी मिली है। लगातार दो दिनों से चल रही कार्रवाई से कई और बड़े खुलासे होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कितना सामान जब्त किया गया है।
रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अफसरों ने मोहनी ज्वेलर्स की दुकान को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ उनके एक मकान को भी सील किया गया है। बताया जा रहा है कि रेवेन्यू इंटेलिजेंस टीम में लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारी जांच टीम में खास तौर पर तैनात किए गए हैं। राजनांदगांव पुलिस की तरफ से भी टीमें तैनात करके जांच में सहयोग किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS