Review Of Construction Work : अफसरों से बोले सीएम - सड़कों की मरम्मत में नहीं चलेगी लापरवाही, और क्या दिया आदेश... पढ़िए

Review Of Construction Work : अफसरों से बोले सीएम - सड़कों की मरम्मत में नहीं चलेगी लापरवाही, और क्या दिया आदेश... पढ़िए
X
सीएम ने समीक्षा के दौरान रायपुर शहर के चार महत्वपूर्ण कार्यों की भी जानकारी ली। इसमें तेलीबांधा में फ्लाईओवर का निर्माण, शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क निर्माण, अटल एक्सप्रेस वे से वीआईपी रोड़ निर्माण, खारून रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश खत्म होते ही तत्काल सड़को की मरम्मत के लिए निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि, आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों के अधूरे कार्य, सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्य में सड़क निर्माण के कार्य में लगी सभी एजेंसियों को आपस में तालमेल बिठाकर तेजी से काम करना है।

चार महत्वपूर्ण कार्यों की ली जानकारी

सीएम ने समीक्षा के दौरान रायपुर शहर के चार महत्वपूर्ण कार्यों की भी जानकारी ली। इसमें तेलीबांधा में फ्लाईओवर का निर्माण, शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क निर्माण, अटल एक्सप्रेस वे से वीआईपी रोड़ निर्माण, खारून रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य शामिल हैं। सीएम ने विशेष तौर पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक निर्माण तथा भू -अर्जन प्रकरण समेत लगभग 137 करोड़ की लागत से बनने वाली 510 मीटर लंबी सड़क को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द ही कार्य शुरू कराने की बात कही।

मंत्रियो समेत कई बड़े अधिकारी हुए शामिल

सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेते तेलीबांधा ओवरब्रिज और एक्सप्रेस वे को वीआईपी रोड से जोड़ने वाले ओवरब्रिज के बारे में भी अधिकारियों से समीक्षा की. बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव अयाज भाई तंबोली, सीजीआरआईडीसीएल के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर एवं लोक निर्माण विभाग के ईएनसी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Next Story