JCCJ में बगावत : खैरागढ़ से पार्टी प्रत्याशी घोषणा के साथ ही उठे विरोध के स्वर, चुनाव प्रभारी ने छोड़ा पद

JCCJ में बगावत : खैरागढ़ से पार्टी प्रत्याशी घोषणा के साथ ही उठे विरोध के स्वर, चुनाव प्रभारी ने छोड़ा पद
X
जेसीसीजे की ओर से अधिवक्ता नरेंद्र सोनी के नाम की घोषणा के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गया है। खैरागढ़ से पार्टी के चुनाव प्रभारी जरनैल सिंह ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। प्रत्याशी घोषणा के बाद ही पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पढ़िए पूरी खबर...



राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव की सरगर्मियां अब शबाब पर हैं। कांग्रेस के बाद भाजपा और जेसीसीजे ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषण कर दी है। लेकिन पिछले चुनाव में खैरागढ़ जिस पार्टी के कब्जे में रही यानी जेसीसीजे की ओर से अधिवक्ता नरेंद्र सोनी के नाम की घोषणा के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गया है। खैरागढ़ से पार्टी के चुनाव प्रभारी जरनैल सिंह ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। प्रत्याशी घोषणा के बाद ही पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। आप को बता दें कि जेसीसीजे की ओर से घोषित प्रत्याशी अधिवक्ता नरेंद्र सोनी स्व. देवव्रत सिंह के बहनोई हैं। चुनाव प्रभारी सरदार जरनैल सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर चुनाव से किनारा कर लिया है। बहरहाल देखना होगा कि पार्टी में उठे बगावत के सुर शांत होते हैं या फिर तेज।

Tags

Next Story