मारा गया इनामी नक्सली, दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मारा गया इनामी नक्सली, दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
X
एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है।गुमलनार के जंगलो में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। पढ़िए पूरी खबर।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलीयों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर डीआरजी की टुकड़ी गुमलनार की ओर निकाली थी। जैसे ही पुलिस पार्टी यहाँ के जंगलो में पहुँची, घात लगाए नक्सलियों ने ज़वानो पर फ़ाइरिंग खोल दी। ज़वानो ने मोर्चा सम्भालते जवाबी कारवाई की। लगभग 15 मिनट दोनो ओर से गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ के बाद जब ज़वानो ने मौक़े की पड़ताल की तो उन्हें मौक़े से एक नक्सली शव मिला जिसकी पहचान रामसु के रूप में हुई है। मारा गया नक्सली रामसू प्लाटून नम्बर 16 का कमांडर था, और नक्सली लीडर मल्लेश के गनमैन के रूप में काम करता था। शाम क़रीब चार बजे ये मुठभेड़ हुई है। शव के पास से ही ज़वानो ने एक पिस्टल,आईईडी , वायर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Tags

Next Story