CG News : राइस मिलर्स एसोसिएशन ने की सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात, बकाया राशि भुगतान करने की मांग

CG News : राइस मिलर्स एसोसिएशन ने की सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात, बकाया राशि भुगतान करने की मांग
X
हमने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि, यह राशि जल्द से जल्द मिलरो को भुगतान किया जाय और इस पर मुख्यमंत्री ने हमें सकारात्मक संकेत भी दिया है। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को राइस मिलरो का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की। सीएम और डिप्टी सीएम मुलाकात कर उन्होंने बकाया राशि भुगतान करने की बात कही।

राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर राइस मिलरो की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और उनसे आग्रह किया कि, मिलर्स की बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय। अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने हमारे सहयोगी चेनल आईएनएच 24*7 को बताया कि, मिलर्स के काफी पैसे शासन के पास फंसे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हमने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि, यह राशि जल्द से जल्द मिलरो को भुगतान किया जाय और इस पर मुख्यमंत्री ने हमें सकारात्मक संकेत भी दिया है। योगेश अग्रवाल ने कांग्रेस शासन काल में प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने बस घोषणा की थी लेकिन बढ़ी हुई प्रोत्साहन की राशि उन्होंने आज तक मिलर्स को भुगतान नहीं की।

Tags

Next Story