प्रदेश के बीपीएल परिवार को प्रति राशनकार्ड पांच किलो निशुल्क चावल

भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के आरोप पर पलटवार करते हुए तथ्यात्मक एवं आंकड़ों सहित जवाब देते हुए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकार को बदनाम करना अब भाजपा नेताओं की आदत बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि मूणत खुद ही आश्वस्त नहीं हैं कि वे क्या कह रहे हैं। छत्तीसगढ़ का पीडीएस देश में अग्रणी है। नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को चावल वितरण किया जा रहा है। ऐसे में वे सिर्फ दुर्भावनावश कांग्रेस सरकार को बदनाम कर रहे हैं। मंत्री श्री भगत ने कहा कि वे हवा-हवाई बातें कर रहे हैं। प्रदेश के बीपीएल राशन कार्डधारकों को पात्रतानुसार प्रति व्यक्ति पांच किलो के हिसाब से चावल निशुल्क दिया जा रहा है।
अब तक साढ़े 22 लाख किलो चावल वितरित
खाद्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार कुल 22 लाख 49 हजार 116 किलो चावल वितरित किया गया। इनमें से प्राथमिकता राशनकार्ड पर 14 लाख 71 हजार 455 किलो, अंत्योदय राशनकार्ड पर 4 लाख 92 हजार 177 किलो, अन्नपूर्णा राशनकार्ड पर 2130 किलो, निराश्रितजन राशनकार्ड पर 3856, दिव्यांगजन राशनकार्ड पर 1088 किलो चावल वितरित किया गया। साथ ही सामान्य राशनकार्ड पर 2 लाख 78 हजार 414 किलो चावल पात्रतानुसार दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS