Rice Scam : चावल घोटाला मामले में ईडी की जांच कंपलीट, कई अहम दस्तावेज हाथ लगे

Rice Scam :  चावल घोटाला मामले में ईडी की जांच कंपलीट, कई अहम दस्तावेज हाथ लगे
X
राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद आयकर विभाग द्वारा अप्रैल में की गई छापे की कार्रवाई में ईडी ने एंट्री की है। ईडी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की आशंका है। पढ़िए पूरी खबर ...
  • कोरबा में दो तथा गोबरा नवापारा के राइस मिलरों के यहां छापे की सूचना
  • हवाला के माध्यम से बड़े पैमाने पर लेन-देन

रायपुर। करोड़ों रुपए के चावल घोटाले (rice scam)को लेकर ईडी (ED) द्वारा दो दर्जन राइस मिलर, ट्रांसपोर्टर(transporters )तथा अफसरों के यहां छापे की कार्रवाई दूसरे दिन आधे से ज्यादा जगहों पर कंपलीट कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक कोरबा (Korba )में ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर शनिवार को कटघोरा के दो तथा गोबरा नवापारा (Gobra Navapara)के एक राइस मिलर (rice miller)के यहां छापे की कार्रवाई की है।

सूत्रों के मुताबिक,जिन ट्रांसपोर्टरों के यहां ईडी ने छापे की कार्रवाई शुरू की थी, उन ट्रांसपोर्टरों के यहां जांच पूरी कर ली गई है। कुछ राइस मिलरों के यहां छापे की कार्रवाई अब तक जारी है। गौरतलब है कि, राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद आयकर विभाग द्वारा अप्रैल में की गई छापे की कार्रवाई में ईडी ने एंट्री की है। ईडी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की आशंका है। चावल घोटाले में अफसर, राइस मिलरों के साथ नेताओं की संलिप्तता होने की ईडी को आशंका है। इसी आधार पर ईडी ने छापे की कार्रवाई की है।पूछताछ करने नोटिस चावल घोटाला मामले में छापे की कार्रवाई के बाद ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा नान, मार्कफेड के अफसरों के साथ राइस मिलर तथा ट्रांसपोर्टरों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। चावल घोटाला मामले में ईडी ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसर चावल घोटाले को लेकर आने वाले दिनों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी कर सकते हैं।

दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर एंट्री

आयकर विभाग ने नान तथा मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी तथा राइस मिलरों के यहां छापे की कार्रवाई की थी, तब आईटी अफसरों को अफसर के साथ राइस मिलरों के लिए यहां कैश मिलने के बजाय बड़े पैमाने पर लेन-देन के दस्तावेज हाथ लगे थे। इसके साथ ही मनी लांड्रिंग होने के प्रमाण मिले थे। इसी आधार पर आयकर विभाग ने मामले की जांच ईडी को ट्रांसफर की। आयकर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद ईडी ने छापे की कार्रवाई की है।

ब्लैक मनी को हवाला के माध्यम से ट्रांसफर

सूत्रों के मुताबिक चावल घोटाला मामले में ईडी ने जिन राइस मिलर, अफसरों के यहां छापे की कार्रवाई के दौरान जो दस्तावेज जब्त किए हैं, उनकी प्रारंभिक पड़ताल में हवाला के माध्यम से लेन-देन करने की जानकारी हाथ लगी है। हवाला किन लोगों के साथ और कैसे किया गया, ईडी के अफसर इस बात की पड़ताल करेंगे।

Tags

Next Story