CG News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती में धांधली, पक्ष-विपक्ष के नेता भी आए सामने... इस कांग्रेस नेता ने दी पद छोड़ने की चेतावनी

सैय्यद वाजिद-मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका(Anganwadi workers and assistants) के लिए हो रही भर्ती में धांधली की शिकायतें आ रही है। आरोप है कि, विभाग के अधिकारियों के द्वारा भर्ती प्रकिया में नियमों का बदलाव किया जा रहा है। जिससे पात्र अभ्यर्थी का चयन न होकर अपात्र अभ्यर्थीयों चयन किया जा रहा है।
कांग्रेसी नेता एवं मुंगेली जिला पंचायत के महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति वसिउल्लाह खान ने आरोप लगाया कि, जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी कर कांग्रेस सरकार(Congress governmen) की छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारियों के द्वारा पैसे का लेनदेन कर भर्ती प्रकिया गड़बड़ी एवं धांधली किया जा रहा है। मीडिया को भर्ती प्रकिया गड़बड़ी से संबंधित शिकायतो का पुलिंदा सौंपते हुए कहा कि इस विभाग के सभापति होने के नाते कई अभ्यर्थियों ने उनसे संपर्क कर किस तरह से गड़बड़ियों को अंजाम दिया जा रहा है उससे रिलेटेड दस्तावेज उपलब्ध कराया है।
मुंगेली परियोजना का हाल बेहाल
महिला एवं बाल विकास विभाग के मुंगेली विकासखण्ड कार्यालय को लेकर सभापति वशिउल्लाह खान ने बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि यहाँ विभाग के अधिकारियो ने तो चार कदम आगे जाकर इस तरह से भर्ती प्रकिया नियम बना रखा है जो कि खुद ही उनके गले का फांस बन जायेगा..जानकारी के मुताबिक मुंगेली के इस ब्लॉक परियोजना कार्यालय में दो सेक्टर है जहां सेक्टर -2 में BPL का 6 नंबर तभी अभ्यर्थी को दिया जा रहा है जब जनपद सीईओ द्वारा प्रमाणित किया गया हो जबकि ठीक इसके उलट इसी ब्लॉक परियोजना कार्यालय के सेक्टर -1 में सरपंच -सचिव के द्वारा BPL को प्रमाणित किये जाने को मान्य किया जा रहा है जिससे अभ्यर्थी असमंजस में है,जाहिर है एक ही परियोजना कार्यालय में दो दो भर्ती नियम अधिकारियों के गले का फांस बनेगा ही।क्योकि पूर्व के भर्तियों में इसी सेक्टर -1 में सरपंच सचिव के द्वारा प्रमाणित किये गए BPL प्रमाण पत्र को अमान्य बताने की बात भी सामने आ चुकी जी।
कार्यवाही नही होंगी तो सभापति पद से दूंगा इस्तीफ़ा
सभापति ने आगे कहा कि, बड़ी संख्या में पीड़ित अभ्यर्थियों के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के ब्लॉक एवं जिला परियोजना अधिकारी से लेकर कलेक्टर के समक्ष लिखित में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा उनके द्वारा खुद जिला पंचायत की बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया ,जिसके बाद शिकायतो की जांच के लिए जांच कमेटी जरूर बनाई गई है मगर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नही हो रहा है, जिससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से मैंने भर्ती प्रकिया में एकरूपता लाने, गलत तरीके से की गई भर्ती को निरस्त करने,व गड़बड़ी करने वालो पर कार्रवाई की मांग की गयी है। यदि ऐसा नही हुआ तो सभापति पद से इस्तीफा दे दूंगा,वही उन्होंने यह भी कहा कि अपात्र अभ्यर्थियो से पैसे लेकर विभाग के अधिकारी किस तरह से गड़बड़ी को अंजाम दे रहे है मेरे पास लेनदेन का साक्ष्य भी है जिसको जरूरत पड़ने पर सामने लाऊंगा।
सरकार पीएससी घोटाला कर रही है, यह तो छोटा सा नमूना है-बीजेपी विधायक
पुरे मामले में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने पलटवार करते हुए कहा कि, मुझे भी आंगन बाड़ी केंद्रों में गलत तरीके से भर्ती करने की शिकायत मिल रही है। कांग्रेस की सरकार जब पीएससी भर्ती घोटाला कर रही है तो यह तो महिला एवं बाल विकास विभाग में चल रही यह भर्ती तो एक छोटा नमूना है। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करके नियुक्ति आदेश निरस्त करना चाहिए और इसमें जांच करके पात्र लोगो की भर्ती होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS