Road Accident : भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, शिवरीनारायण से बलौदा लौट रही थी बारात... रास्ते में ट्रक से हुई टक्कर

Road Accident  : भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, शिवरीनारायण से बलौदा लौट रही थी बारात... रास्ते में ट्रक से हुई टक्कर
X
टक्कर इतना जबदस्त था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दूल्हा -दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार रात ही शादी संपन्न हुई थी। पढ़िए पूरी खबर...

मुकेश बैस- जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले (Janjgir Champa district)में अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार दूल्हा -दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (police)मौके पर पहुंची। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र (Mulmula police station area.)का है।


मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदा निवासी सोनी परिवार के युवक शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण निवासी नेहा से शनिवार रात को हुई। रविवार तड़के विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, शुभम के पिता ओमप्रकाश सोनी (50), फूफा सरजू सोनी (66) और बुआ रेवती सोनी एक ही कार से घर लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे पकरिया जंगल में चंडी देवी मंदिर के पास ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। आमने-सामने की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने दुल्हन सहित 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में उपचार के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया।

Tags

Next Story