Road Accident: कलेक्ट्रेट रोड में हुआ बड़ा हादसा, सीमेंट से भरा ट्रक सिग्नल पोल से टकराया

Road Accident: कलेक्ट्रेट रोड में हुआ बड़ा हादसा, सीमेंट से भरा ट्रक सिग्नल पोल से टकराया
X
सीमेंट से भरा ट्रक तेज रफ़्तार में डिवाइडर से जा टकराया, जिससे सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

देवेश साहू-बलौदाबाजार। शहर के भीतर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की वजह से चार दिनों में शहर में तीसरी बड़ी घटना घटी है। जिला मुख्यालय में बीती रात तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कलेक्ट्रेट जाने वाली सड़क पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे यातायात सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गया।




विदित हो कि, बीते चार दिनों में ही यह तीसरी बड़ी घटना है, जिसमें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। लगातार हो रहे हादसों से जिलेवासियों में दहशत का माहौल है। बता दें कि, शहर में बायपास रोड होने के बावजूद रात 10 बजे के बाद भारी वाहन बेलगाम दौड़ते नजर आते हैं। चालक भारी (Heavy Vehicles) वाहनों को तेज रफ़्तार में चलाते हैं। कभी भी बढ़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। बावजूद इसके यातायात विभाग मौन बैठा है। चूंकि देर रात को हादसा हुआ उस वक्त घटना स्थल के पास कोई नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

बीते चार दिनों में तीसरी घटना

बता दें कि घटना के ठीक एक दिन पूर्व ही पलारी में एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में जा घुसी थी, जिसमें छह यात्री घायल हो गये थे। वहीं शनिवार को ग्राम रवान में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिले में लगातार हो रही घटना आरटीओ व यातायात विभाग की उदासीनता को दर्शाता है।

Tags

Next Story