Road Accident : मुर्गियों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से टकराई, परिचालक की मौके पर मौत, वाहन छतिग्रस्त

Road Accident : मुर्गियों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से टकराई, परिचालक की मौके पर मौत, वाहन छतिग्रस्त
X
मुर्गियों से भरी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे पिकअप के परिचालक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का सामने का भाग छतिग्रस्त हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार सुबह मुर्गियों से भरी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे पिकअप के परिचालक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का सामने का भाग छतिग्रस्त हो गया। हादसा नेशनल हाईवे 30 फरसगांव के अस्पताल चौक के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

चालक फरार

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप क्रमांक सीजी 04 एनई 2252 के चालाक धमतरी निवासी सिद्धार्थ ऊर्फ सन्नी छछीरिया और परिचालक लोकेश कुमार ध्रुव पिकअप वाहन में मुर्गी भरकर धमतरी से बीजापुर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 30 फरसगांव अस्पताल चौक में सड़क के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9951 को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते परिचालक लोकेश की मौके पार मौत हो गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया।

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि पिकअप चालक की ओर से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का सामने का भाग छतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन में फंसे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story