सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर

सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर
X
स्वर्णभूमि सोसाइटी के सामने तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। पढ़िए पूरी खबर ...

मो. हसन- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। देर रात रायपुर के विधानसभा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। स्वर्णभूमि सोसाइटी के सामने तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। यह पूरा मामला रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

राजधानी में नहीं थम रहे सड़क हादसे

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात की है। बाइक सवार दोनों युवक मन्दिर हसौद क्षेत्र के तुलसी गाँव के निवासी हैं। रायपुर विधानसभा रोड के स्वर्णभूमि सोसाइटी के सामने तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story