सड़क हादसा : बाइक सवार युवकों को पिकअप ने मारी ठोकर, 3 की मौत

सड़क हादसा : बाइक सवार युवकों को पिकअप ने मारी ठोकर, 3 की मौत
X
कोरबा जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। 3 बाइक सवार युवक कहीं से घुमकर घर लौट रहे थे कि उसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया।

कोरबा। कोरबा जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। 3 बाइक सवार युवक कहीं से घुमकर घर लौट रहे थे कि उसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक पर पिकअप गाड़ी ऊपर से गुजर गई। जिससे शरीर के 2 टुकड़े हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, बंजारी निवासी रामनारायण यादव रविवार शाम को बाजार से सामान खरीदकर अपने दो भांजो प्रमोद कुमार धनुहार और अमृत लाल रजक के साथ घर लौट रहा था। तीनों वापस बंजारी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मड़ई में पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी। इससे रामनारायण और अमृतलाल काफी तेज से जमीन पर गिरे। वहीं जब प्रमोद जमीन पर गिरा तो पिकअप ड्राइवर ने उसके ही ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इससे उससे शरीर के 2 टुकड़े हो गए। वही दो लोगों के जमीन में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story