Road Accident : भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की मौत, कार को ट्रक ने मारी टक्कर

मुकेश बैस- जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले (Janjgir-Champa)में अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार दूल्हा -दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (police)मौके पर पहुंची। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र (Mulmula police station area)का है।
बताया जा रहा है कि, कार पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही थी, तभी मुलमुला थाना के पकरिया के पास शादी में शमिल होकर लौट रही कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबदस्त था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दूल्हा -दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुघर्टना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS