Road Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंदा, एक की मौत...दूसरा घायल

Road Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंदा, एक की मौत...दूसरा घायल
X
ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में एक की मौत होई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घालय है...पढ़िए पूरी खबर

खरोरा। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा कि, यह घटना खरोर स्थित एक गार्डन के पास की है। जिसमे एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया। हादसे के बाद एक व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। आपको बता दे कि, तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक से आ रहे मृतक राजू मिश्रा और विशंभर मिश्रा को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक राजू मिश्रा 45 साल का था और वो खरोरा से लगे मंठ गांव के निवासी है। हादसा इतना भयानक था कि,जिसमे बाइक पूरी तरह से चकना चूर हो गई।

विधायक ने घायलों को भेजा अस्पताल..

.जिस वक्त यह हादसा हुआ, उसी मार्ग से क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा एक कार्यक्रम से लौट रही थीं। जहां उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की हालत जानी और जल्द से जल्द इलाज के लिए भेज दिया।


Tags

Next Story