सड़क हादसा : स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कई बच्चे और बस ड्राइवर घायल

सड़क हादसा : स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कई बच्चे और बस ड्राइवर घायल
X
बच्चों से भरी स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे और बस ड्राइवर घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बच्चों से भरी स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कई बच्चों समेत बस ड्राइवर घायल हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह बलरामपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस स्कूल के लिए निकली हुई थी। इस दौरान एनएच 343 के चाची मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे और बस ड्राइवर घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। फिलहाल हादसे में किसी प्रकार के जनहानि की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

Tags

Next Story