Road accident : कार का टायर फटने से बड़ा हादसा ,हेड कॉन्स्टेबल समेत 2 की मौत, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी कार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariaband district )में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्राम मोगरा (village Mogra )के पास हुए इस हादसे में पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मामला छुरा थाना क्षेत्र (Chhura police station area )का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले (Bilaspur district )के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पूरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह के सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ये सभी कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी (Jatmai-Ghatarani )घूमने के लिए जा रहे थे। सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के लिए निकले थे।
कार का अगला टायर फटने से हुआ हादसा
शुक्रवार रात 10:30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कार का अगला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार 2-3 बार पलटी खाकर हादसे का शिकार हो गई। जैतपुरी सरपंच पूरन कैवर्त और अनूप नायक घायल हैं, जिनमें से अनूप नायक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार कौन चला रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
आसपास गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना छुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शव को मर्च्युरी में रखा गया है। आज पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि कार के पीछे बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हुई है।
प्रधान आरक्षक ने सोशल मीडिया में थोड़ी देर पहले ही बदला था स्टेटस
मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ने दुर्घटना से कुछ ही घंटे पहले ही अपने साथ घूमने गए मित्रों के साथ फोटो शेयर की थी। अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ उन्होंने अपना स्टेटस बदला था। बता दें कि फिलहाल परिजन अस्पताल पहुंचे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS