Road Accident : मटर लेकर जबलपुर से रायपुर आ रहे ट्रक का हो गया ब्रेक फेल... फिर क्या हुआ... पढ़िए

Road Accident : मटर लेकर जबलपुर से रायपुर आ रहे ट्रक का हो गया ब्रेक फेल... फिर क्या हुआ... पढ़िए
X
मटर से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर में पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है। पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली चिल्फी घाटी पर मटर लदा एक ट्रक पलट गया। कवर्धा जिले में मौजूद चिल्फी घाटी के नागमोरी के पास यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि, मटर से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर में पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है।

जबलपुरिया मटर की आवक शुरू

मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से मटर की खेप भरकर ट्रक रायपुर आ रहा था। तभी NH-30 पर चिल्फी घाटी नागमोरी के पास ट्रक ब्रके फेल होने के कारण पलट गया। ट्रक पलटने के बाद माल लोड करने के लिए दूसरे ट्रक का इंतजाम कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में इन दिनो जबलपुर से मटर की आवक शुरू हो गई है। समूचे छत्तीसगढ़ में जबलपुरिया मटर की भारी डिमांड होती है।


Tags

Next Story