Road accident: तीन नाबालिग बाइक पर भर रहे थे फर्राटा, गिरे तो एक की गई जान... दूसरे की हालत गंभीर, तीसरा भी घायल

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इनमें से एक युवक की मेडिकल कॉलेज पहुँचते ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालत नाजुक देख उसे आईसीयू में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। जहाँ वो जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है। इस घटना में तेज रफ्तार के कारण एक घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। इस हादसे में इकलौते बेटे को खोने वाले माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है।
नशे की वजह से हुआ हादसा
विदित हो कि मंगलवार की देर रात 11 बजे तीन नाबालिग युवक केटीएम बाइक क्रमांक-CG 15 DY 5048 से नगर भ्रमण पर निकले थे। नशे में धुत होने के कारण बाइक चालक काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। जैसे ही उनकी बाइक तहसील कार्यालय के पास पहुँची। बाइक से चालक का नियंत्रण हट गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे सवार सुशांत मिंज 17 वर्ष निवासी लंगड़ासाँड, आनंद पैंकरा 17 वर्ष मुलाजिम पारा एवं सचिन लकड़ा उम्र 17 वर्ष उरांवपारा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 112 के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ सुशांत मिंज एवं आनंद पैंकरा की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस 108 के सहयोग से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सुशांत की हो गई मौत
घायलों को लेकर एम्बुलेंस जैसे ही मेडिकल कॉलेज पहुँची गंभीर रूप से घायल सुशांत ने उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालत नाजुक देख उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है। जबकि इस सड़क दुर्घटना में तीसरे युवक सचिन को मामूली चोट लगी थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही छुट्टी दे दी गई थी। नशा एवं तेज रफ्तार के कारण हुई इस घटना में माँ-बाप का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। इस हादसे में बेटे की मौत से माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS