सड़क हादसा : ट्रेलर ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

सड़क हादसा : ट्रेलर ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
X
घटना मंगलवार सुबह की है। नरोत्तम लाल भारती बाइक से कही जा रहे थे। वह उतई के महिमा हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार टीचर को टक्कर मार दिया । पढ़िए पूरी खबर ...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस सड़क हादसे में टीचर की मौके पर ही मौत हो गई है। वह बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार टीचर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही टीचर की मौत हो गई। यह पूरा हादसा उतई थाना क्षेत्र का है।

टक्कर मारने के बाद भाग निकला वाहन चालक

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नरोत्तम लाल भारती बाइक से कहीं जा रहे थे। वह उतई के महिमा हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार टीचर को टक्कर मार दिया। वहीं ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। और इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि, नरोत्तम लाल भारती जोरातराई स्कूल में करीब 15 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि सर बहुत अच्छे थे। सर भारती सर के नाम से जाने जाते थे। भारती सर के समय जिस किसी भी छात्र-छात्राओं ने उनसे शिक्षा ली वे हमेशा उनका गुणगान करते हैं। उनका इस तरह से जाना काफी दुखद है।

Tags

Next Story