सड़क हादसा : शराब दुकान के सामने दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ी, हादसे में दो गंभीर

कोटा। सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल के बीच अमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा शराब दुकान के पास की बताई जा रही है। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। वही एक युवक को मामूली चोटें आई है और उनमे से एक घटना स्थल से भाग निकला। राहगीरों ने इसकी सूचना कोटा थाना के डायल 112 को दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचकर घायल युवकों इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, कोटा शराब दुकान व नाका चौक के बीच देर रात दो मोटरसाइकिल सवार की अमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गईं। मोटरसाइकिल में सवार शिवम यादव ग्राम अमाली व उसका साथी डोंडेश्वर बिरको ग्राम अमाली कोटा नाका चौके की तरफ से शराब दुकान की ओर जा रहे थे। कि सामने की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सवार राजेन्द्र दुबे पिता शिव प्रसाद दुबे 50 वर्ष निवासी बाजार पारा कोटा व सुल्तान यादव कोटा नाका चौक की ओर आ रहे थे कि बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में शिवम यादव व राजेन्द्र दुबे को गंभीर रूप से चोट आई। कोटा थाना की डायल 112 के आरक्षक गोविंदा जायसवाल व चालक मोनेंद्र जायसवाल द्वारा घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया। जहां डाक्टर के द्वारा घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS