Road Accident : अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी और बाइक को लिया चपेट में, महिला समेत दो लोग घायल

Road Accident : अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी और बाइक को लिया चपेट में, महिला समेत दो लोग घायल
X
एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने स्कूटी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार महिला के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बाइक सवार युवक भी घायल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

सोमा शर्मा - राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा-राजिम में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने स्कूटी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार महिला के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं बाइक सवार युवक भी घायल हो गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन प्राथमिक सामुदायिक केंद्र में सिटी स्कैन की सुविधा नहीं होने के कारण घायल महिला को राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रिफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि, तकनीकी खराबी की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया था। इसकी वजह से विपरीत दिशा की ओर से आ रही स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार पुरुष को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वाहन भी पलट गया है। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है।


Tags

Next Story