'रोड बना रे... रोड बना रे... : गांव में सड़क बनने की शुरुआत पर कैसे छलकी खुशी... देखिए आपको भी खुश कर देगा ये वीडियो...

सुकमा। नक्सलवाद से त्रस्त छत्तीसगढ़ का सुकमा जिले के करिगुंडम गांव में सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है। सड़क बनने की शुरुआत होने से गांव के बच्चे इतने खुश हैं कि बन रही सड़क पर ही खड़े होकर गाना गाते और नाचते दिख रहे हैं। लगभग दर्जनभर छोटे-छोटे बच्चे सुर में सुर मिलाकर 'रोड बना रे... रोड बना रे... गा रहे हैं और नाच रहे हैं। बच्चों की खुश होकर नाचने गोने का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक सीएम बघेल ने भी इस वीडियों को शेयर किया है। करिगुंडम गांव सुकमा जिले के ऐसे इलाके में पड़ता है जहां सड़क बनाना बड़ी चुनौती है। लेकिन, भारी सुरक्षा के बीच काम शुरू हो चुका है।
जिला मुख्यालय सुकमा से करीब 70 किमी दूर और दोरनापाल- जगरगुंडा रोड़ पर स्थित कांकेर लंका से करीब 11 किमी. दूर स्थित करिगुंडम गाँव जहां कुछ महीने पहले केम्प स्थापित किया गया। ये इलाका पिछले कई सालों से नक्सल प्रभावित है और यहां नक्सलियों की मौजूदगी हमेशा रहती थी। लेकिन कैंप स्थापित करने के बाद हालात बदल रहे हैं। यहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 किमी सड़क बनाई जा रही है जो गाँव को कांकेरलंका से जोड़ेगी, और इस सड़क निर्माण से करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाँव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। फिलहाल सड़क का काम चल रहा है और गाँव के करीब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तभी गाँव के कुछ बच्चे वहां आए और सड़क निर्माण कार्य को देख खुश हो गए और वहीं गोल घेरा बनाकर रोड बना रे... गाना शुरू कर दिया। वहां किसी मजदूर ने ये वीडियो बनाई और धीरे- धीरे सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS