हादसों की सड़क : वर्षों से अधूरा पड़ा है इस सड़क का निर्माण, रोज हो रहे हादसे

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर टू पत्थलगांव सड़क निर्माण अब तक अधूरा पड़ा है। जिसके चलते हर रोज यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही क्षेत्र के ग्रामीण जनों को भारी पड़ रही है। अधूरे निर्माण व बिना सांकेतिक चिन्ह के सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर और निर्माण पूर्ण करने के बाद महीनों भर से सड़क में रखे निर्माण सामग्री को नहीं हटाना ठेकेदार की हठधर्मिता है। इसके परिणाम स्वरूप हर रोज बाइक सवार से लेकर कार तक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
इसी तरह मंगलवार की रात को सीतापुर की ओर से एक कार में सवार रायपुर निवासी हरबन सिंह अपने साथी के साथ अंबिकापुर की ओर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगारी पेट्रोल पंप के समीप अधूरे पुल निर्माण में मिट्टी के ढेर से उड़कर कार 10 मीटर दूर सड़क पर दो बार पलटी और कार का चारों चक्का ऊपर हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बतौली ले जाया गया जहां हरबन सिंह की गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
एनएच के अफसर भी नहीं दे रहे ध्यान
सीतापुर विधानसभा के विधायक और मंत्री अमरजीत भगत इस सड़क मार्ग से कितनी ही बार आवाजाही कर चुके हैं। उनके साथ जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों की फौज भी साथ रही। लेकिन आम जनता के सामने ठेकेदार और एनएच के अधिकारियों को सड़क निर्माण पूर्ण करने की उन्होंने हिदायत भी दी। लेकिन एनएच के अधिकारी ना ही सड़क निर्माण कम्पनी के ठेकेदार के कानों में जूं रेंग रही। जिसके परिणाम स्वरूप गुरूवार को सीतापुर क्षेत्रवासी पिछले 8 वर्षों से बन रहे सड़क से त्रस्त हो चुके हैं।
राहगीरों के लिए मौत की सड़क बनी एनएच 43
ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग अंजान राहगीरों के लिए मौत का सड़क है जो अंबिकापुर से पत्थलगांव की दूरी तय करने में अधूरे निर्माण की जानकारी नहीं रखने के कारण और सांकेतिक चिन्ह के अभाव और सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर सहित नव निर्मित सड़क में वेलकोटा,सिलसिला बतौली मुख्य सड़क में बने घटिया निर्माण के गढ्ढे हर वक्त लोगों की जान पर बनी हुई है जहां जनप्रतिनिधियों की सहभागिता की कमी भी नजर आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS